मध्‍य प्रदेश : रतलाम के आलोट में लड्डू-बाफले खाने से 100 से अधिक लोग हुए बीमार

Avatar
Published on -

रतलाम, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आलोट के पास खासपुरा गांव में एक मन्नत कार्यक्रम के दौरान भोजन करने के बाद 100 से अधिक व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हो गए। खाना खाने के बाद कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस व ग्रामीणों की मदद से सिविल हॉस्पिटल लाया गया, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम खासपुरा मे रविवार को मांगीलाल धनगर के यहां मन्नत कार्यक्रम था, जहां दावत के लिए लड्डू व दाल बाफले बनाए गए थे। दोपहर को भोजन करने के बाद लोगों उल्टी-दस्त की शिकयतें होने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। 70 ग्रामीण आलोट के अस्पताल में भर्ती है वहीं करीब 30 लोग निजी अस्पताल में उपचार करा रहे है। फिलहाल, सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj