MP Board: 10वीं और 12वीं के स्पेशल परीक्षा के Results घोषित, यहां देखे रिजल्ट

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश, माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh, Board of Secondary Education) ने MP Board 10वीं हाई स्कूल और 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को बड़ी राहत दी है। दरअसल कॉलेज एडमिशन (college admission) में counseling समाप्त होने से पहले 10वीं और 12वीं के स्पेशल परीक्षा के परिणाम (special exam result) घोषित कर दिए गए हैं। 10वीं और 12वीं के छात्र MP Board की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बता दे कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को राहत देते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा स्पेशल परीक्षा (special exam) का आयोजन किया गया था। वहीं छात्र लंबे समय से कॉलेज एडमिशन में counseling खत्म होने से पहले परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे। इस बीच आज MP Board  में कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है।

Read More: MPPEB: प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्द करें अप्लाई

Corona को देखते हुए मध्यप्रदेश में MP Board 10वीं और 12वीं के परीक्षा नहीं कराए गए थे। बच्चों को उनके 10वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम के आंकलन पर अंको का वितरण किया गया था। हालांकि जो छात्र अपने उन परीक्षाओं से संतुष्ट नहीं थे। उनके लिए स्पेशल परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके लिए रिजल्ट की घोषणा की जा चुकी है। बच्चे इस लिंक के जरिए भी अपने रिजल्ट तक पहुंच सकते हैं।

कैसे चेक करें रिजल्ट

  • माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर क्लिक करें।
  • महत्वपूर्ण सूचना पर क्लिक करते ही कक्षा 12वीं वोकेशनल कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम दिखने लगेंगे।
  • छात्र अपने रोल नंबर दर्ज कर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।

Vocational 12th Result:

http://mpsc.mp.nic.in/mpresults/mpbse2021/XIIHSSCVoc-sept-2021/default.htm

10th Result

https://mpresults.nic.in/mpbse/xhsc-spl-21/X_class_spl_21.htm

12th Result

https://mpresults.nic.in/mpbse/XIIHSSC-spl-2021/HSSC_spl_2021-XII.htm


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News