भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के 10वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) ने 10वीं के रिजल्ट जारी करने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मंडल द्वारा 10वीं का रिजल्ट (Exam result) 14 जुलाई 2021 शाम 4 बजे जारी किया जाएगा।इस बार परीक्षा में कोई छात्र फेल नहीं होगा। छात्र और अभिभावक बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
MPPSC: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 25 जुलाई को होंगे पेपर
इसकी पुष्टी खुद माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र (MP Board) द्वारा की गई है। खास बात ये है कि इस बार MP Board 10वीं के परीक्षा परिणाम में प्रत्येक विद्यार्थियों की प्री बोर्ड तथा आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किए गए हैं इसमें परीक्षा में फेल होने वाले नियमित व प्राइवेट छात्रों को 33 अंक देकर उन्हें पास घोषित किया जाएगा।इस वर्ष 10वीं परीक्षा की प्रवीण्य सूची जारी नहीं की जाएगी। वही इस बार 10वीं में साढ़े दस लाख विद्यार्थी शामिल हुए है।
MP Weather Alert: मप्र में बिजली गिरने से 7 की मौत, इन जिलों में बारिश का अलर्ट
वहीं परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अपनी परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच दोबारा परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं परीक्षा 1 सितंबर से 25 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी।सभी छात्र MPBSE MOBILE ऐप या MP Mobile ऐप पर ‘Know Your Result’ का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक दर्ज कर परिणाम जान सकेंगे।
बता दें कि बीते दिनों मप्र के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (MP School Education Minister Inder Singh Parmar) ने संकेत दिया था कि MPBSE 10वीं का रिजल्ट जल्द घोषित किया जाएगा। इसे लेकर शिक्षा विभाग तैयारी कर रहा है।
इन साइट्स पर चेक कर सकते है रिजल्ट
- www.mpbse.nic.in
- http://mpbse.nic.in/results.html
- http://mpbse.mponline.gov.in
- www.mpresult.nic.in
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हाईस्कूल (अंध, मूक बधिर श्रेणी) परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम 14 जुलाई को शाम 4 बजे घोषित किए जा रहे हैं। pic.twitter.com/4CkiUiL9ge
— School Education Department, MP (@schooledump) July 12, 2021