MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

MP Board: 12वीं बोर्ड परीक्षा के Time Table में एक बार फिर हुआ संशोधन, देखे यहां

Written by:Kashish Trivedi
MP Board: 12वीं बोर्ड परीक्षा के Time Table में एक बार फिर हुआ संशोधन, देखे यहां

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में बढ़ते संक्रमण के बीच 2 माह की देरी से MP Board 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (10th 12th board exam) आयोजित की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश (Board of Secondary Education Madhya Pradesh) के मुताबिक वर्ष 2021 की 10वीं की बोर्ड परीक्षा जहां 30 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 19 मई 2021 तक चलेगी। वही 12वीं की परीक्षा 1 मई 2021 से संचालित होगी। ऐसे पहले परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं की परीक्षा के टाइम टेबल में एक बड़ा संशोधन किया है।

दरअसल MP Board द्वारा संचालित 10वीं और 12वीं परीक्षा की तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है। जहां हायर सेकेंडरी परीक्षा सामान्य भाषा मराठी विषय की परीक्षा 5 मई 2021 दिन बुधवार को सामान्य उर्दू और विशिष्ट उर्दू के साथ आयोजित की जाएगी। इस संबंध में मंडल ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Read More: MP Board: 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा और क्वेश्चन बैंक से जुडी बड़ी खबर, देखे यहां

मंडल ने आदेश जारी करते हुए लिखा है कि MP Board की वर्ष 2021 की 10वीं और 12वीं सहित 12वीं व्यवसायिक (vocational) की संशोधित परीक्षा कार्यक्रम 18 मार्च को जारी किया गया था। जिसमें एक बार फिर आंशिक संशोधन किया गया है। जिसके बाद 12वीं सामान्य भाषा मराठी विषय की परीक्षा 5 मई 2021 को विशिष्ट उर्दू और सामान्य उर्दू के साथ ही आयोजित होगी।

वही कोरोना की स्थिति को देखकर परीक्षा समय को 1 घंटे बढ़ाया गया है। अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा सुबह 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक संचालित की जाएगी। जिसके लिए विद्यार्थियों को 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य होगा।

mp board

संशोधित टाइम टेबल के लिए यहां करे क्लिक:-

https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2021/03/mpbreaking-20210327042917138943.pdf