शाजापुर।
विश्व में फैली महामारी के बाद भारत में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया है। जिसके बाद सभी तरह के आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। इसी बीच मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में एक विवाहित जोड़े ने इस तरह से अपनी सारी संपन्न की कि वह समाज के लिए एक मिसाल है। यह जोड़ी ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सरकार के निर्देशों का भी पालन किया। शादी में केवल घर के कुछ लोग शामिल हुए। जहां सबसे खास बात यह है कि यह शादी बिना पंडित के हुई।
दरअसल शाजापुर के काशी वाला क्षेत्र में रहने वाली लड़की भावना की शादी शाजापुर के ही चंदन से होनी थी। जहां दूल्हा चंदन 5 लोगों के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा।किंतु लॉक डाउन होने की वजह से कोई भी पंडित शादी करवाने नहीं पहुंच सका जिसके बाद किसी तरह रीति-रिवाजों के साथ इन दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई और फेरे ले लिए। दूल्हा दुल्हन के अनुसार उन्होंने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी। शादी के निमंत्रण पत्र भी बंट चुके थे। किंतु प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना को देखते हुए 21 दिन का लॉक डाउन घोषित कर दिया गया। जिसके साथ ही साथ प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के निर्देश जारी कर दिए। किंतु मान्यताओं एवं परंपराओं केवी शादी को रोकना संभव नहीं हो सकता था। इसलिए परिवार के चंद लोगों की मौजूदगी में यह शादी रचाई गई। सिर्फ 5 लोगों के साथ दूल्हा चंदन दुल्हन भावना के घर बारात लेकर पहुंचा।एक दूसरे से विवाह के बंधन में बनने के बाद दूल्हे दुल्हन ने कहा कि निश्चय ही इस खास मौके पर दोस्तों एवं रिश्तेदारों के ना आने का मलाल रह गया किंतु उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपने घर में रहे। सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करें एवं सरकार के निर्देशों का पालन करें।