MP की मोहन यादव सरकार के मंत्रियों को विभाग का बंटवारा, कैलाश को नगरीय प्रशासन, प्रह्लाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग

Atul Saxena
Updated on -
MP CM Dr Mohan Yadav

MP News : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज मप्र की मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया , दिल्ली में वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन लेने के बाद सीएम यादव में आज शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभई पटेल से मुलाकात की और उन्हें मंत्रियों के विभागों की सूची सौंपी।

मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के बाद भाजपा हाईकमान ने महाकाल की नगरी उज्जैन की दक्षिण विधानसभा से चुनाव जीते डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर चौंका दिया था, उन्होंने 13 दिसंबर दो उप मुख्यमंत्रियों जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला के साथ शपथ ली फिर 25 दिसंबर को 28 मंत्रियों को शपथ दिलाकर मंत्रिमंडल का विस्तार किया लेकिन तबसे मंत्रियों के बीच विभाग वितरण की चर्चा थी।

अगले पांच वर्ष में सभी मंत्री डटकर काम करेंगे : मुख्यमंत्री

खंडवा के सिंगाजी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया। 28 मंत्रियों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दे दी गई। सभी के काम का विभाजन कर दिया गया है। अगले पांच वर्ष सभी डटकर काम करेंगे साथ ही प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।

मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के विभाग

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवसामान्य प्रशासन, गृह, जेल, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन, खनिज साधन, लोक सेवा प्रबंधन, प्रवासी भारतीय एवं ऐसे समस्त विभाग जो किसी अन्य मंत्री को न सौंपे गए हों
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ावित्त, वाणिजयकर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्लालोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा

 

कैबिनेट मंत्रियों को मिले यह विभाग

कुंवर विजय शाहजनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास
कैलाश विजयवर्गीयनगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य
प्रहलाद सिंह पटेलपंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम
राकेश सिंहलोक निर्माण विभाग
करण सिंह वर्माराजस्व
उदय प्रताप सिंहपरिवहन, स्कूल शिक्षा
संपतिया उइकेलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
तुलसी सिलावटजल संसाधन
एंदल सिंह कंसानाकिसान, कल्याण एवं कृषि विकास
निर्मला भूरियामहिला एवं बाल विकास
गोविंद सिंह राजपूतखाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
विश्वास सारंगखेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता
नारायण सिंह कुशवाहसामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण
नागर सिंह चौहानवन, पर्यावरण, अनुसूचित जाति कल्याण
प्रद्यूमन सिंह तोमरऊर्जा
राकेश शुक्लानवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा
चेतन्य काश्यपसूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्यम
इंदर सिंह परमारउच्च शिक्षा, आयुष, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार

 

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को मिली इन विभागों की जिम्मेदारी

कृष्णा गौरपिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमंतु और अर्धघुमंतु कल्याण
धर्मेंद्र भाव सिंह लोधीसंस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व
दिलीप जायसवालकुटीर एवं ग्रामोद्योग
गौतम टेटवालतकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार (केवल कौशल विकास एवं रोजगार)
लखन पटेलपशुपालन एवं डेयरी
नारायण सिंह पंवारमछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास

 

राज्य मंत्री को मिली इन विभागों की जिम्मेदारी

नरेंद्र शिवाजी पटेललोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
प्रतिमा बागरीनगरीय विकास एवं आवास
दिलीप अहिरवारवन, पर्यावरण
राधा सिंहपंचायत एवं ग्रामीण विकास

mp minister list

mp minister list

 

 

 

 

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News