MP News: घरेलू उपभोक्ता को एक और बड़ा झटका, रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

LPG Gas

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर गैस के दाम में बढ़ोतरी की है। बता दे कि 3 महीने में एक भी बार है जब घरेलू गैस के दाम में बढ़ोतरी की गई है। अब गैस उपभोक्ता को प्रति सिलेंडर 25 रुपए अधिक देने होंगे।जिसके बाद भोपाल में 14.5 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत बढ़कर 800 रुपए हो गई है। वहीं दिल्ली में यह आंकड़ा 794 रुपए पहुंच गया है। गैस सिलेंडर के बढ़े दाम 25 फरवरी से लागू हो गए हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि उज्वला योजना के लाभार्थी सहित सब्सिडी और गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर पर समान रूप से यह मूल्य लागू होंगे। बता दें कि इससे पहले दिसंबर महीने में गैस सिलेंडर में 150 रुपए की वृद्धि की गई थी। ज्ञात हो कि सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को रसोई गैस की कीमतों की समीक्षा करती है। अंतरराष्ट्रीय कीमत के आधार पर नई कीमतें होती है। जिसके बाद सब्सिडी सीधे खाते में डाली जाती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi