MP News: महिला दिवस पर MP की MA पास सफाईकर्मी को मिला विशेष तोहफा

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज सोमवार को पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।  मध्यप्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किये गए, इसी क्रम में ग्वालियर में नगर निगम ने भी सम्मान समारोह आयोजित किया। सम्मान समारोह में नगरनिगम में कार्यरत सफाईकार्म्मियों का सम्मान किया गया।  मुख्य कार्यक्रम क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 13 मोतीमहल पर रखा गया जहाँ संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक आशीष सक्सेना (Ashish saxena) एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा (Shivam Varma) ने महिला सफाईकर्मियों का सम्मान किया। इस सम्मान समारोह की खास बात ये रही कि इसमें वार्ड 57 की MA तक पढ़ी सफाईकर्मी श्रद्धा को एक दिन के लिए वार्ड हेल्थ ऑफिसर (WHO) बनाया गया। उन्हें आज सफाई के कार्य से मुक्त रखा गया और सभी सफाई कर्मचारियों ने उनके निर्देशन में सफाई का कार्य किया।

महिला सफाईकर्मियों को सम्मानित करने के बाद संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक आशीष सक्सेना  (Ashish saxena)ने कहा कि जब बात साफ सफाई की हो रही हो तो महिलाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। क्योंकि घर के आसपास व शहर को साफ रखने में नारी शक्ति की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हम सभी महिलाओं को सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह केवल इन महिलाओं का सम्मान नहीं बल्कि शहर की सभी महिलाओं का सम्मान है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....