MP Weather: मप्र के इन जिलों में बारिश के आसार, 15 के बाद बढेगी ठंड

MP Weather

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम (MP Weather) में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।नए सिस्टम के एक्टिव होने से बारिश (Rain) की संभावना बन रही है। मौसम विभाग की माने तो 11 दिसंबर (December) को अधिक तीव्रता वाला एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance ) उत्तर भारत (North India) में एंटर होने की संभावना है, जिसके कारण राजस्थान (Rajasthan) पर एक प्रेरित चक्रवात जो हवा में नमी बढ़ाएगा। इसके चलते राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित प्रदेश के कई स्थानों पर 12-13 दिसंबर को बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की माने तो राजधानी सहित प्रदेश के कई स्थानों में शुक्रवार से आसमान में बादल छाएंगे। इसके साथ ही साथ प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश के कई हिस्से में रुक-रुक कर तीन-चार दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है इसके साथ-साथ कुछ हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi