MP Weather : 4 संभागों और 22 जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, नदियों का जलस्तर बढ़ा, खोले गए कई बांधों के गेट, कई सिस्टम एक्टिव

Kashish Trivedi
Published on -
IMD

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में बारिश (MP Rains) का दौर जारी है। 2 दिन से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। वहीं कई बांध के गेट (dam gate) को खोलना पड़ गया है। आज 11 अगस्त को भी मध्यप्रदेश (MP Weather) में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। दरअसल अलग-अलग स्थानों पर पांच मौसम प्रणाली एक्टिव (Weather system) है। जिसका असर राजधानी भोपाल सहित अन्य जिलों में देखने को मिल रहा है। मानसून ट्रफ (Monsoon) भी प्रदेश के मध्य से होकर गुजर रहे हैं। जिसके बाद कई जिलों में आज भारी बारिश का Orange Alert जारी किया गया है।

इसके अलावा 10 संभागों में चमक के साथ भारी बारिश और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। आज जिन क्षेत्रों में भारी बारिश से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उसमें इंदौर उज्जैन नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों को शामिल किया गया है। भोपाल और शहडोल संभाग के जिलों के अलावा छतरपुर और सागर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इंदौर, उज्जैन ,नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, सतना, चंबल और ग्वालियर संभाग में आज गरज चमक के साथ बिजली गिरने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के रीवा जबलपुर शहडोल उज्जैन नर्मदा पुरम भोपाल और इंदौर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिली है। इसके अलावा सागर संभाग के जिलों सहित ग्वालियर संभाग के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का कहर जारी है। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से कई नदियां उफान पर आ गई है। देवास की काली सिंध के अलावा हरदा में कचनार और नर्मदा सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

इंदौर संभाग में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है जबकि भारी बारिश की वजह से प्रदेश के कई निचले इलाकों में पानी भर आया है और लोगों के आवागमन की सुविधा ठप्प पड़ गई है। मौसम विभाग ने आज भोपाल, इंदौर, मंदसौर, जबलपुर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, शहडोल, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है।

 कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा नए ग्रेड पे का लाभ, पे-रिवीजन रूल्स पर जानें बड़ी अपडेट, कैबिनेट की सशर्त मंजूरी

इसके अलावा देवास जिले में रुक-रुक कर पानी गिरने की वजह से कई जगह पर आवागमन बाधित हो गए हैं।  सोनकच्छ में कालीसिंध नदी उफान पर है और खतरे का रूप ले सकती है। मध्य प्रदेश के सभी 52 जिले में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। शहर में 3 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा 17 साल में दूसरी बार ऐसा है, जब मानसून में 51 दिन पहले ही बारिश का कोटा पूरा कर लिया गया है।

बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान रतलाम में 125 छिंदवाड़ा 70 भोपाल 56, पंचमढ़ी 48, मलाजखंड 44, सागर 47, उमरिया 37, जबलपुर 10, इंदौर 31, उज्जैन 21, खंडवा 18, सिवनी 14, नरसिंहपुर 13, जबलपुर 10 और गुना 6 मिलीमीटर बारिश देखने को मिली है। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कलियासोत कोलार सहित केरवा डैम के गेट को खोला गया है। सीहोर में तेज बारिश के कारण नदी उफान पर आ गई है।

जिससे पानी बड़े तालाब तक पहुंच रहा है। इसके कारण भदभदा के तीन और कलियासोत के पांच गेट खोले गए हैं जबकि कोलार डैम के दो गेट सुबह खोले गए हैं। तवा बांध से छोड़े जा रहे पानी से खंडवा से इंदिरा सागर बांध का जलस्तर 260 मीटर तक पहुंच गया है। बुधवार रात 10:00 बजे इंदिरा सागर बांध के बारे गेट खोले गए। ओंकारेश्वर डैम के बारे गेट आज खोले जा सकते हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने 4 संभाग में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

MP Weather : 4 संभागों और 22 जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, नदियों का जलस्तर बढ़ा, खोले गए कई बांधों के गेट, कई सिस्टम एक्टिव


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News