MPPSC: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की संशोधित तिथि जारी, संक्रमित छात्रों को मिली राहत

Kashish Trivedi
Published on -
MPPSC Recruitment 2023

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। जहां राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (State Service Preliminary Exam) 2020 की संशोधित तिथि जारी कर दी गई है। साथ ही प्रारंभिक परीक्षा कोरोना संक्रमित (corona infected) छात्रों को भी शामिल होने की अनुमति दी गई है। इस मामले में MPPSC द्वारा गुरुवार को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

दरअसल MPPSC के दिशा-निर्देश के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा की संशोधित तिथि जारी कर दी गई है। परीक्षा 25 जुलाई 2021 को होगी दो शिफ्ट (two shift) में होने वाली परीक्षा में संक्रमित छात्रों के भी शामिल होने की अनुमति है। इससे पहले राज्य सेवा परीक्षा 11 अप्रैल 2021 को होनी थी। जिसे corona की दूसरी लहर को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था।

Read MoreMP News: Guideline तोड़ने के कारण पूर्व PWD मंत्री पर दर्ज हुई थी FIR

इसके बाद 20 जून को एक बार फिर से तिथि घोषित की गई थी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा की तिथियां आगे बढ़ते गए। वही MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को होगी। जिसमें करीब 3 लाख से अधिक आवेदन पहुंचे हैं।

इस MPPSC परीक्षा में परीक्षा से ठीक पहले संक्रमित होने वाले छात्रों की शामिल हो सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपनी जांच रिपोर्ट जिला कलेक्टर, संभाग कमिश्नर को देनी होगी। ऐसे आवेदकों के लिए अलग से परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की जाएगी। जहां पर यह आवेदक परीक्षा देंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News