नगर निकाय चुनाव : तारीखों के ऐलान पर संशय के बीच इस पार्टी ने तैयार की लिस्ट

निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (mdhya pradesh) में आगामी नगर निकाय चुनाव (Urban body elections) को देखते हुए एक बार फिर से पार्टियां ने अपनी रणनीतियां तेज कर दी है। एक तरफ जहां बीजेपी (bjp) कांग्रेस (congress) जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से संवाद कर बड़ी-बड़ी तैयारियां कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अन्य राजनीतिक पार्टियां भी नगरीय निकाय चुनाव में अपना भाग्य आजमाने को तैयार है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने भी मध्य प्रदेश के नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

दरअसल अरविंद केजरीवाल हर दूसरे दिन मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर फिर कार्ययोजना की समीक्षा कर रहे हैं। वही निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की दूसरी सूची (2nd list) भी तैयार कर ली गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही केंद्रीय पदाधिकारी और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय (gopal rai) प्रदेश दौरे पर रहेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi