दतिया।
प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच क्षेत्रवासियों के जरूरतों का ध्यान रखते हुए शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा ने गरीबों की बस्ती में जरूरतमंद परिवार को भोजन सौंपा। दतिया विधायक ने लोगों से अपील भी की है कि वह आज रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए अपने घर की सारी बत्ती बंद कर घर में दीपक जलाए। उन्होंने लोगों के बीच दीपक भी बांटा।
हर गरीब घर को भोजन की व्यवस्था हो। इसके लिए दतिया विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा गरीब बस्तियों के साथ उन गली मोहल्लों में घूम रहे हैं। जहां भोजन के लिए जरूरतमंद परिवार है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए दीपक, मोमबत्ती या मोबाइल टॉर्च जलाने का आव्हान किया है। उन्होंने इसका कारण बताया 9 का अंक मंगल का होता है। मंगल हनुमान जी का अंक है 9 का अंक टेड़ा होता है। हनुमान जी अच्छे-अच्छे दुश्मनों की नली तोड़ देते हैं। उन्होंने कहा आज से मानिए यह उजाला लोगों के जीवन में नए रंग और नई उमंग आएगा। दीये की ताप से कोरोना दूर भागेगा। वहीं मिश्रा कहीं स्वयं पकाकर खाने के पैकेट भिजवा रहे हैं तो कहीं बोरियों में भरकर कच्ची सामग्री देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने दतिया में कई सामाजिक संगठन खड़े किए हैं। जिनके द्वारा भी भोजन वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है लेकिन सभी पर इनकी नजर है। आप देख सकते हैं स्वयं घटिया पर पूड़ी सेक रहे हैं। तो कहीं गरीब बस्तियों में पैकेट वितरण कर रहे हैं। उन्होंने कुछ बस्तियों में मोमबत्ती भी बांटी है। उनकी यह सहृदयता की तारीफ हर जगह की जा रही है।