भोपाल।
इंदौर के बाद राजधानी भोपाल मे भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसारता जा रहा है।आईएएस अधिकारी के बाद ऐशबाग थाने में पदस्थ कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हड़कंप मच गया है।वह टीटी नगर थाने के पास स्थित मल्टी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। जिसके चलते राजधानी में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई।
इधर, कांस्टेबल के सीधे संपर्क में आने वाले 12 पुलिसकर्मियों को तत्काल छुट्टी पर भेज दिया गया है।, वही तीन और इलाके कंटेनमेंट किए गए है। काेराेना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद इन इलाकाें काे भी कंटेनमेंट घाेषित कर दिया गया है। जहांगीराबाद स्थित बड़वाली मस्जिद, टीटी नगर थाने के पास स्थित पुलिस आवास और त्रिलंगा की फाॅर्च्यून प्राइड काॅलाेनी काे एपीसेंटर घाेषित किया गया है। आसपास के एक किलाेमीटर एरिया काे कंटेनमेंट एरिया बनाया है। ऐसे में इन इलाकाें में रहने वाले ढाई हजार ज्यादा लाेगाें की आवाजाही पर राेक लगा दी गई है। इसके पहले चार अन्य इलाकों को कंटेनमेंट घोषित किया जा चुका है।
बता दे कि आईएएस अधिकारी के बाद ऐशबाग थाने में पदस्थ कांस्टेबल , आर्मी मैन के अलाना चार जमाती असदउल्ला, नसीम अहमद, मो. हमदी व मो. अरशद शुक्रवार को कोरोना पॉजिटव पाए गए है। ये जमाती 24 जनवरी से बड़वाली मस्जिद में रुके हुए थे। इससे पहले वे शहर की दूसरी मस्जिदाें में भी गए थे।जिसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।