मंदसौर।तरुण राठौर।
जिले के गरोठ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने आज स्थापना दिवस मना रहे है। अवसर पर गरोठ मंडल व्दारा प्रात: किसानो एवं व्यापारियो को भगवा मास्क वितरीत किये एवं दोपहर 1 बजे शहीद चौक स्थित पंडीत दिनदयाल उपाध्याय बगीचे पर पंडित जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सफाई कर्मचारी का माला पहनाकर सम्मान करते हुए सभी को मास्क एवं हाथ धोने के लिये साबून वितरीत किये गये। इस मौके पर मंडल अध्यश राजेश जी सेठिया, राजेन्द्र जी जैन ने संबोधित किया। पर इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के दिग्गज नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए।
बिना सोशल डिस्टेन्स के ये नेता ग्रुप में खड़े रहे। वहीं कुछ कार्यकर्ता तो बिना मास्क थे। जिन्हें देखकर लग रहा था कि मानो बीजेपी के कार्यकता को इस घातक बीमारी का कोई डर नहीं। ये कार्यकर्ता भूल गए थे कि इस कार्यक्रम के दौरान उन्हें सोशल डिस्टेन्स का भी पालन करना है। साथ मुँह पर मास्क लगाना है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते आज जिस चुनौती से देश जूझ रहा है उसको देखते हुए आज सबको एक जुट होकर गरीबों के लिए आगे आने की जरूरत है और हमारे कार्यकर्ता ये कर भी रहे है। पर आज के हालातों को देखते हुए हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा इस मुश्किल की घड़ी में अपनी ओर अपने परिवार की परवाह की भी कार्य कर रहे है उनके मनोबल बढ़ाने के लिए हमने उनका यहां पर सम्मान किया है ।