NSUI राष्ट्रीय संयोजक सचिन द्विवेदी गिरफ्तार, मृत व्यक्ति का प्लाट बेचने का आरोप

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर पुलिस ने NSUI के राष्ट्रीय संयोजक सचिन द्विवेदी को धोखाधड़ी के आरोप  गिरफ्तार किया है। NSUI नेता पर आरोप है कि उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मृत व्यक्ति का प्लाट  फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दिया।

NSUI राष्ट्रीय संयोजक सचिन द्विवेदी गिरफ्तार, मृत व्यक्ति का प्लाट बेचने का आरोप

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 2018 ने ग्वालियर विकास प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी ने एक शिकायत दर्ज कराई थी कि न्यू दर्पण कॉलोनी में स्थित एक भूखंड को सचिन द्विवेदी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बेच दिया।  जिसकी शिकायत की जाँच के बाद सचिन को  गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें – यातायात पुलिस को मिली इंटरसेप्टर वाहन की सौगात, ओवर स्पीड के शौकीनों पर कसेगा शिकंजा

पुलिस ने बताया कि सचिन द्विवेदी ने मृत व्यक्ति के भूखंड पावर ऑफ़ अटॉर्नी के दस्तावेज बनवाये और अपने साथियो के साथ मिलकर जमीन को बेच दिया।   पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

ये भी पढ़ें – ट्रोल होने पर Big B ने छोड़ा पान मसाले का विज्ञापन, बोले- ‘नई पीढ़ी को न मिले ऐसा मोटिवेशन..


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News