उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। 11 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में महाकाल मंदिर के प्रथम चरण के कार्य का लोकार्पण करेंगे। ये घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में की। उन्होने आज श्री महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण परिसर का अवलोकन एवं निरीक्षण किया और इसे लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने कहा कि ‘भगवान महाकाल के आशीर्वाद से मंदिर का ऐसा दिव्य और भव्य स्वरूप होगा कि दुनिया देखती रह जाएगी। प्रभु यह संकल्प सिद्ध करे।’
Ujjain : हरसिद्धि मंदिर से महाकाल मार्ग का नाम बदलेगा, सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा
नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडर का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके आने की तारीख को हरी झंडी दे दी है जिसके बाद सीएम ने इसकी घोषणा की। एक महीने के भीतर ये उनका दूसरा मध्यप्रदेश दौरा होगा। 17 सितंबर को वे कूनो अभ्यारण्य आए थे और प्रदेश को चीतों की सौगात दी थी। सीएम शिवराज ने कहा कि ‘भारत की संस्कृति एवं जीवनमूल्य एवम परम्पराओं का दुनिया भर में प्रचार-प्रसार हो रहा है। मैंने माननी प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी जो सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ध्वजा पताका लेकर चल रहे हैं, उन्हीं से प्रार्थना की है कि वह महाकाल महाराज के परिसर के प्रथम चरण का लोकार्पण करें। दुनियाभर में भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार हो रहा है। आज मैंने जो काम देखा है उससे मैं संतुष्ट हूं।’ सीएम ने कहा कि हम आज से ही तैयारियां प्रारंभ कर रहे हैं।
ये आयोजन उज्जैन में होगा लेकिन इससे मध्यप्रदेश का हर शहर और गांव इससे जुड़े, इसे लेकर भी योजना तैयार की जा रही है। सीएम ने कहा कि ‘उज्जैन अद्भुत नगर है और हम अपने नगर और प्रदेश को और आगे ले जा पाएंगे।’ उन्होने कहा कि आज मैं यहां इसीलिए आया था कि स्वयं कार्यों का निरीक्षण कर सकूं और इसे देखने के बाद ही हमने ये फैसला लिया है।
भारत की संस्कृति एवं जीवनमूल्य एवम परम्पराओं का दुनिया भर में प्रचार-प्रसार हो रहा है।
मैंने माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी जो सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ध्वजा पताका लेकर चल रहे हैं, उन्हीं से प्रार्थना की है कि वह महाकाल महाराज के परिसर के प्रथम चरण का लोकार्पण करें। pic.twitter.com/5EBrgOSDdV
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) September 19, 2022
।। जय महाकाल ।।
आज उज्जैन में श्री महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण परिसर का अवलोकन एवं निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। pic.twitter.com/4mkg3MyHyr
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) September 19, 2022
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज उज्जैन में श्री महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण परिसर का अवलोकन एवं निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। pic.twitter.com/BkQvsTVPDy
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 19, 2022