Poisonous liquor : पूर्व मंत्री की बीजेपी नेता को चुनौती, हिम्मत है तो गिरफ्तार करें

Bhopal Desk–प्रदेश में जहरीली शराब (Poisonous liquor) से हो रही मौतों का मामला लगातार गर्म होता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी ने जहां इस मामले में पूर्व मंत्री के रिश्तेदारों पर शराब कारोबार करने का आरोप लगाया है, वहीं पूर्व मंत्री ने इन आरोपों को नकारते हुए सरकार को कार्रवाई करने की चुनौती दी है।

बरगी में लगा 100 साल का Lockdown, तहसीलदार ने जारी किए आदेश

पहले उज्जैन,फिर मुरैना फिर भिन्ड फिर ग्वालियर, एक के बाद एक कर के जहरीले शराब (Poisonous liquor) से मौतो के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यह भी सामने आ रहा है कि किस तरह से प्रदेश में शराब की कीमतें ज्यादा होने के चलते शराब की पड़ोसी राज्यों से धड़ल्ले से तस्करी हो रही है। प्रशासन ,पुलिस और आबकारी विभाग इन पर लगाम लगाने में लगातार विफल साबित हो रहा है। हैरत की बात तो यह है कि ग्वालियर में मिल रही शराब में मिथाइल अल्कोहल मिला और यह शराब सरकारी देसी शराब की दुकान से खरीदी गई थी। बात अगर कार्रवाई की करें तो सरकार अभी तक कोई ऐसा सख्त संदेश नहीं दे पाई गई जिससे इन (Poisonous liquor) माफियाओं पर कोई कार्रवाई होती दिखे। इन सबके बीच बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के एक ट्वीट ने राजनीति को और गरमा दिया है। लोकेंद्र ने ट्वीट करके कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह के भाई के सालों पर भिंड में शराब दुकानें संचालित करने का आरोप लगाया है। दरअसल गोविंद सिंह ही जहरीली शराब (Poisonous liquor) मामले को लगातार तेजी के साथ उठाते रहे हैं और सरकार पर हमले बोलते रहे हैं।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma