महिला के साथ मिलकर एक्सीडेंट के बहाने लूट करने वाली गैंग पुलिस गिरफ्त में

Atul Saxena
Published on -

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।  इन दिनों इंदौर में एक ऐसी गैंग घूम रही है जो रात के अंधेरे में सुनसान इलाके में वाहन चालकों को अपना निशाना बनाकर एक्सीडेंट के नाम पर रुपये ऐंठते थे, इतना ही नहीं ये गैंग रुपये मौका देखकर रुपये लूट (Loot) कर भी फरार हो जाती थी । ऐसी ही एक गैंग (Gang) पुलिस के हत्थे चढ़ गई है। पुलिस ने गैंग (Gang)के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक महिल भी शामिल है।

दरअसल, महाशिवरात्रि की रात को भगवान शिव के दर्शन के लिये निकले युवक को तीन सदस्यीय गिरोह ने जूनि इंदौर थाना क्षेत्र में स्थित लोहा मंडी पेट्रोल पंप के पास रोका और फिर योजनाबद्ध तरीके से लूट (Loot) को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि जय कुमार लालवानी अपनी स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था उसी दौरान लोहा मंडी पेट्रोल पंप के पास उसे तीन लोगों ने रोका जिनमें एक महिला शामिल थी। जूनि इंदौर पुलिस के मुताबिक युवक को रोकने के बाद तीनों ने उससे कहा कि उसकी गाड़ी से उछलकर एक पत्थर एक युवती को लग गया और उसकी हालत गम्भीर है ऐसे में उसके इलाज के लिए पैसे दो। इसके बाद युवक ने लुटेरी गैंग (Gang) से कहा कि वो युवती का अस्पताल में इलाज करा देगा तब तीनों ने कहा कि घटनास्थल पर भीड़ मौजूद है और उसके साथ मारपीट हो सकती है। इसके बाद जय कुमार लालवानी ने आगे की जेब से 2 हजार रुपये निकाल कर दे दिये लेकिन वो तीनों नहीं माने और गैंग में शामिल महिला ने उसकी पीछे की जेब 6 हजार रुपये निकाले और भाग खड़े हुए।

ये भी पढ़ें – मिलावटखोर पर कार्रवाई को झटका, कलेक्टर के NSA आदेश को HC ने किया निरस्त

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मौका मुआयना किया और पुलिस को आरोपियों के वाहन का नम्बर पता चल गया जिसके बाद पुलिस ने एक्सीडेंट के नाम पर लूट (Loot) करने वाली गैंग (Gang)को अपनी गिरफ्त में ले लिया। 8 हजार रुपये लूटने वाले पकड़े गए आरोपियों के नाम सूरज पिता बबलू निवासी रुस्तम का बगीचा, आशीष पिता खुमान सिंह निवासी नेहरु नगर और रुपाली पिता नंदकिशोर हैं । अनूठे तरीके से लूट (Loot) की वारदात को अंजाम देने वाले तीनो आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है और पुलिस पूछताछ के बाद अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News