प्रेमचंद गुड्डू ने खोला राज-‘सिंधिया करते थे प्रताड़ित, इसलिए छोड़ी थी कांग्रेस’

भोपाल।
लंबे विवाद के बाद आखिरकार पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू (Former MP Premchand Guddu) फिर से कांग्रेस (Congress) मे शामिल हो गए है। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते ही गुड्डू ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Former Union Minister Jyotiraditya Scindia) पर जमकर हमला बोला है। गुड्डू ने कांग्रेस छोड़ने का वजह ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रताड़ना से मैंने काँग्रेस छोड़ी थी। उज्जैन का सांसद रहते हुए सिंधिया ने मेरा कोई काम नही होने दिए थे जिस कारण मुझे कांग्रेस छोड़नी पड़ी थी।

दरअसल, पूर्व सांसद गुड्डू ने आज कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में पूर्व विधानसभाध्यक्ष एन पी प्रजापति, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, रामनिवास रावत सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। गुड्डू के साथ उनके पुत्र अजित बोरासी भी थे। सदस्यता लेने के बाद गुड्डू ने कहा कि आज बड़ा मानसिक रूप से अच्छा महसूस कर रहा हूं। जब मैं बीजेपी में गया ऐसी कोई रात नही थी जिसमे मुझे चैन से नींद आई हो। ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रताड़ना से मैंने काँग्रेस छोड़ी थी। उज्जैन का सांसद रहते हुए सिंधिया ने मेरा कोई काम नही होने दिए थे जिस कारण मुझे कांग्रेस छोड़नी पड़ी थी। गुड्डू ने कहा है कि सिंधिया सामंतवादी है, उन्हें गुलाम चाहिए, अब कांग्रेस में वापिस आकर अच्छा महसूस कर रहा हूं, बीजेपी को सबक सिखाना है।वही उन्होंने सिंधिया को राजनीति में जूनियर बताते हुए समर्थकों पर करोडों रुपए लेकर मंत्री बनने का आरोप लगाया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News