VD का सवाल- कमलनाथ जी, बताइए आपने ऐसा क्यों किया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश(Madhyapradesh) का सियासी उथल-पुथल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्वालियर-चंबल अंचल(Gwalior-Chambal Zone) में भाजपा की सदस्यता बैठक(BJP membership meeting) के बाद एक तरफ जहां कांग्रेस(Congress) हर मुद्दे पर बीजेपी को घेर रही है। वही अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा(BJP state president VD Sharma) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। बीडी शर्मा ने मीडिया(Media) से चर्चा के दौरान कहा कि आज कांग्रेस के नेता ग्वालियर-चंबल अंचल में जाकर भाजपा से सवाल कर रहे हैं। लेकिन उन्हें सवाल पूछने के बजाय जनता को यह बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने मध्यप्रदेश को चंबल एक्सप्रेस वे की जो सौगात दी थी, कमलनाथ(Kamalnath) ने उसे ठंडे बस्ते में क्यों डाल दिया था?

प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही चंबल एक्सप्रेस वे(Chambal Express Way) को प्रोग्रेस वे(Progress way) के रूप में आगे बढ़ाने का काम हुआ और अब उसे केंद्र सरकार की मंजूरी भी मिल गई है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी जब मुख्यमंत्री थे तब उन्हीं के मंत्री गोविन्द सिंह(Govind Singh) ने रेत के अवैध उत्खनन का आरोप लगाते हुए पैसा नीचे से ऊपर तक जाने की बात कही थी। कमलनाथ बताएं कि इस ‘उपर तक में’ क्या सोनिया गांधी और 10 जनपथ भी शामिल थे ?


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi