भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| कोरोना संक्रमण के कारण मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में मार्च महीने से बंद स्कूल फिलहाल नहीं खुलेंगे (School Not Open)| कक्षा 1 से 8 वीं तक के स्कूल (School) 31 दिसम्बर तक बंद रहेंगे| इस सम्बन्ध में शनिवार को स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने आदेश जारी किये हैं| इससे पहले विभाग ने 30 नवंबर तक स्कूल बंद रखे जाने के आदेश जारी किये थे|
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को जारी आदेश के मुताबिक कक्षा 1 से 8 वीं तक के स्कूल 31 दिसम्बर तक बंद रहेंगे| पूर्व में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप डिजिटल मोड में कक्षाएं जारी रहेंगी| वहीं कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए डाउट क्लियर करने के लिए स्कूल नियमित रूप से खुले रहेंगे| लेकिन इस दौरान स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या अधिक नहीं होनी चाहिए ताकि निर्देशों का पालन किया जा सके| विद्यार्थी माता पिता की सहमति से स्कूल जाएंगे| वहीं समय समय पर जारी विभागीय आदेश अनुसार ऑनलाइन अध्यापन की गतिविधिया जारी रहेंगी|
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते स्कूल खुलने का फैसला टलता जा रहा है| इससे पहले 15 नवंवर के बाद स्कूल खोलने पर विचार किये जाने की चर्चा थी| लेकिन फिर 30 नवंबर तक स्कूल बंद रखे जाने के आदेश जारी किये गए| अब 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी हो गए हैं| यानी अब अगले साल ही स्कूल खुल पाएंगे|
स्कूल शिक्षा विभाग द्वार जारी आदेशानुसार कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। वहीं कक्षा 9 वीं से 12वीं तक की कक्षाएं आंशिक रूप से लगेंगी। विद्यार्थियों के शंका-समाधान के लिए स्कूल नियमित रूप से निर्धारित समय तक खुले रहेंगे।#JansamparkMP pic.twitter.com/kGfnK8UVBj
— School Education Department, MP (@schooledump) November 28, 2020
New session me open honge ya new year
स्कूल नहीं खोलने से नवमी से लेकर बाहरवी कक्षा की भारी नुकसान हो रहा है खासकर बारहवी वालो की बोर्ड परीक्षा है जो उनका आने वाला भविष्य तय करेंगी सरकार को कम से कम बाहरवी कक्षा खोलने का विचार तो करना ही चाहिए उत्तर प्रदेश में एमपी से ज्यादा कोरोना के मामले है पर योगी सरकार पूरी सावधानी के साथ स्कूल व कॉलेज दोनों खोल दिए है एमपी सरकार को उपी सरकार से सीख लेनी चाहिए