जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर लोकायुक्त ने सिवनी जिले के लेखा शाखा में पदस्थ पंचायत सहायक विस्तार अधिकारी को10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पंचायत सहायक विस्तार अधिकारी का नाम गणराम कटरे है जो कि वेतन वृद्धि लगाने के लिए फरियादी से 10000 रु रिश्वत की मांग कर रहा था।
यह भी पढ़ें…. जबलपुर : पूर्व बिशप पीसी सिंह को नहीं मिली जमानत, हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को
फरियादी राजिद अंसारी निवासी बारापत्थर सिवनी ने जबलपुर लोकायुक्त एस.पी संजय साहू से इस पूरे मामले की शिकायत की, जिसके बाद जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच करते हुए आज दोपहर गणराम कटरे को उसके कार्यालय में 10000 रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रजिद अंसारी ने बताया कि वह खुरई ब्लॉक के बघौली ग्राम पंचायत में पदस्थ है। उसका 2019 से 2021 तक की वेतन वृद्धि लगना है। जो कि पंचायत विस्तार अधिकारी के द्वारा नहीं लगाई जा रही है। इस मामले को लेकर जब फरियादी ने ग्राम कटरा पंचायत सहायक विस्तार अधिकारी से संपर्क किया तो उसने 10000 रु रिश्वत की मांग की। इसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस में पदस्थ निरीक्षक स्वप्निल दास, भूपेंद्र दीवान सहित टीम ने दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।