खेल, डेस्क रिपोर्ट। भारत के सबसे अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पुरुष एकल में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाकर इन खेलों में अपना 11 पदक जीता। उन्होंने फाइनल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-7 से मात दी।
🥇KAMAL KA KAMAAL🔥@sharathkamal1 🏓wins against Liam (ENG) (4-1) (11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8) in the #TableTennis Men’s Singles event at the #CommonwealthGames2022
With this win, Sharath Kamal has bagged an overall 7🥇 medals at the CWG in different categories🤩 pic.twitter.com/OC3vBo47iS
— SAI Media (@Media_SAI) August 8, 2022
मौजूदा आयोजन को उनका ये तीसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने मिश्रित युगल में भारत के शरथ कमल और श्रीजा अकुला ने मलेशिया के जावेन चोंग और करेन लिन को 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि पुरुष युगल में ज्ञानसेकरन और शरथ कमल की जोड़ी ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया था।
बता दे, भारत के अनुभवी और सबसे कामयाब टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल ने अभी तक कामनवेल्थ गेम्स में 8 पदक अपने किए है, जिसमें 4 गोल्ड 1 सिल्वर और 3 कांस्य शामिल है। शायद अपना आखिरी मेगा टूर्नामेंट खेल रहे शरथ ने अपने सफर को मेडल जीतकर एक कामयाब मोड़ पर विराम दिया है।