शिवपुरी कलेक्टर की दो टूक, अफवाहें फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  ग्वालियर चम्बल संभाग (gwalior chambal division) के जिलों में बने बाढ़ (flood) के हालातों पर धीरे धीरे काबू किया जा रहा हैं, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हालातों पर नजर बनाये हुए हैं , ग्राउंड पर पहुंचकर खुद राहत और बचाव कार्यों को देख रहे हैं , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) भी आज बुधवार को बाढ़ग्रस्त क्षत्रों का हवाई जायजा ले रहे हैं, इस बीच कुछ लोग मड़ीखेड़ा बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने और बांध के टूटने जैसे अफवाहें फैला रहे हैं।  शिवपुरी कलेक्टर ने इस तरह की अफवाहों का खंडन किया है।

एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से बात करते हुए शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह (Collector Shivpuri Akshay Kumar Singh) ने कहा कि किसी को पैनिक होने की जरुरत नहीं है, फिलहाल पानी छोड़े जाने का कोई फैसला नहीं है लेकिन मड़ीखेड़ा के पिछले क्षेत्र में बारिश हो रही है इसलिए यदि बांध का वाटर लेवल बढ़ेगा तो परिस्थिति को देखते हुए पानी छोड़ने का फैसला लिया जायेगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....