भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। ग्वालियर चम्बल संभाग (gwalior chambal division) के जिलों में बने बाढ़ (flood) के हालातों पर धीरे धीरे काबू किया जा रहा हैं, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हालातों पर नजर बनाये हुए हैं , ग्राउंड पर पहुंचकर खुद राहत और बचाव कार्यों को देख रहे हैं , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) भी आज बुधवार को बाढ़ग्रस्त क्षत्रों का हवाई जायजा ले रहे हैं, इस बीच कुछ लोग मड़ीखेड़ा बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने और बांध के टूटने जैसे अफवाहें फैला रहे हैं। शिवपुरी कलेक्टर ने इस तरह की अफवाहों का खंडन किया है।
एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से बात करते हुए शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह (Collector Shivpuri Akshay Kumar Singh) ने कहा कि किसी को पैनिक होने की जरुरत नहीं है, फिलहाल पानी छोड़े जाने का कोई फैसला नहीं है लेकिन मड़ीखेड़ा के पिछले क्षेत्र में बारिश हो रही है इसलिए यदि बांध का वाटर लेवल बढ़ेगा तो परिस्थिति को देखते हुए पानी छोड़ने का फैसला लिया जायेगा।
ये भी पढ़ें – ग्वालियर जिला प्रशासन ने की भोजन और रहने की व्यवस्था, समाजसेवी भी आगे आये
शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश सरकार उनके साथ है। उन्होंने अफवाहें फ़ैलाने वालों से सावधान रहने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि बांध का अलार्म बजाना ऐसे हालातों में एक रूटीन प्रक्रिया है जिससे लोग सतर्क रहें, लापरवाह ना हो जाएँ। उन्होंने कहा कि आसपास के गांवों में मुनादी भी करवाई जा रही है कि ग्रामीण जलधारा से दूर रहें।
ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे ग्वालियर, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का लेंगे हवाई जायजा
शिवपुरी कलेक्टर ने कहा कि जो शरारती तत्व बांध से जुड़ी या किसी भी तरह की अफवाह फैला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा, मैं आज ही इसके लिए एक आदेश जारी कर रहा हूँ।
ये भी पढ़ें – LIVE: ग्वालियर-चंबल में बिगड़े हालात, ग्वालियर-इंदौर मार्ग बंद, बांधों के गेट खोलने के तैयारी
दरअसल पिछले दिनों भारी बारिश के कारण मड़ीखेड़ा बांध का जलस्तर बढ़ गया था और बढ़ते जलस्तर के बाद बांध के गेट खोल दिए गए थे जिससे बांध का पानी छोड़ दिया गया। भारी बारिश और मड़ीखेड़ा बांध से पानी छोड़े जाने से नदियां उफान पर आ गई। बहुत से गांवों में पानी भर गया और बाढ़ के हालात पैदा हो गए। जिस पर नियंत्रण किया जा रहा है।