इंदौर घटना पर बोले शिवराज-”किसी भी कीमत पर दोषियों को नही छोड़ेंगे”

इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।

इंदौर के टाटपट्टी बाखल – सिलावटपुरा में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ ओर रहवासियों ने हमला बोल दिया था जिसके बाद घटना की जानकारी केंद्र सरकार तक पहुंच चुकी है। इधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे वारियर्स को भरोसा दिलाया कि वो स्वयं और प्रदेश सरकार उनके साथ है।

सीएम ने भोपाल से एक वीडियो जारी कर कहा कि इंदौर में कोरोना से लड़कर लोगो की जान बचाने में लगे डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, नगरीय निकाय में कार्यरत कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा, उषा कार्यकर्ता, राजस्व अमला, नगरीय निकाय के कर्मचारी आप सभी कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखें, आपकी संपूर्ण सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना इंदौर में हुई है, उस घटना में शामिल सभी अराजक तत्वों को किसी भी कीमत में नहीं छोड़ा जाएगा।

पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है कुछ को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है। सीएम ने कहा ऐसे लोग मुट्ठी भर हैं। सीएम ने कहा पीड़ित मानवता को बचाने के लिए आपके काम में कोई बाधा डालेगा तो कार्रवाई होगी तो ऐसे लोगो को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। वीडियो संदेश में सीएम ने कहा कि लोगों की जिंदगी के लिए जरूरी है आप अपने काम में जुटे रहे, आपकी कर्तव्यनिष्ठा को प्रणाम साथ ही उन्होंने कहा कि मैं और पूरा प्रदेश आपके साथ है।

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News