Reservation For Women in MP : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान और आचार संहिता से पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। केन्द्र द्वारा महिला आरक्षण बिल पास करने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी महिलाओं के हित में बड़ा फैसला किया है।इसके तहत अब मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए 35% सरकारी नौकरी में आरक्षण होगा।
सरकारी नौकरी में अब महिलाओं को 30 की जगह 35% आरक्षण
इसके अलावा सीधी भर्ती में भी महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा।सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।हालांकि वन विभाग को छोड़कर 35% आरक्षण का फार्मूला सभी विभागों में लागू होगा। चुनाव से पहले महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार का एक और बड़ा कदम माना जा रहा है। इस फैसले से सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए कोटा तय हो गया है।
लाड़ली बहना कार्यक्रम में सीएम ने की थी घोषणा
बता दे कि बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा था कि अभी तक पुलिस में बेटियों की भर्ती केवल 30% होती थी, अब इसे बढ़ाकर 35% कर रहा हूं। बाकी जितनी भी नौकरियां हैं उनमें भी 35% भर्ती बेटियों की होगी। शिक्षकों में 50% भर्ती बहनों की होगी। सरकारी पदों पर जो बड़ी पोस्ट हैं, उनमें भी 35 पर्सेंट नियुक्तियां महिलाओं की होगी, बहनों को प्रतिनिधित्व देने का काम करेंगे। अपडेट जारी है
महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में शिवराज सरकार का बड़ा कदम..@ChouhanShivraj @OfficeofSSC @CMMadhyaPradesh @vdsharmabjp @BJP4MP @JansamparkMP #mpnews #महिला_आरक्षण pic.twitter.com/aRynwIpQw2
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 4, 2023
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”531076″ /]