भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) की 28 सीटों के उपचुनाव (Byelection) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) के बीच तीखी बयानबाजी जमकर देखने को मिली| प्रचार का शोर थम गया है, लेकिन एक दूसरे पर तीखी टिप्पणियां जारी है| मतदान (Voting) के एक दिन पहले शिवराज फिर कमलनाथ पर जमकर बरसे|
पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया, विकास के काम ठप कर दिए, सवा साल में विकास के लिए सवा रुपए नहीं दिया, विजन की नहीं कमीशन की सरकार कमलनाथ ने चलाई, वाडे पूरे नहीं किये, योजनाएं बंद कर दी, जनता का जीना दूभर कर दिया, ऐसी कांग्रेस को करारी शिकस्त मिलेगी|
शिवराज ने कहा कमलनाथ जी पूछते हैं कि मैंने क्या पाप किया, कमलनाथ जी, आपने सभी जनकल्याणकारी योजनाएँ बंद कर दी, किसानों से कर्ज़माफी का झूठा वादा कर उन्हें डिफॉल्टर बना दिया, बेटियों से कन्यादान की राशि छीन ली, विद्यार्थियों से लैपटॉप और छात्रवृत्ति छीन ली, यही तो आपके पाप हैं| शिवराज ने कहा कांग्रेस के नेताओं ने मुझे तो अपशब्द बोले ही, मुझे नालायक कहा, शाहरुख सलमान से बड़ा कलाकार बताया, घुटनेटेक कहा, एक महिला मंत्री के लिए उनके प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने तक अपशब्द का इस्तेमाल किया। उसके बाद बेशर्मी से से अपना बचाव भी किया। मध्यप्रदेश की जनता माँ, बहन और बेटी का अपमान कतई सहन नहीं कर सकती|
कमलनाथ जी ने 'Vision' की सरकार नहीं 'Commission' की सरकार चलाई!
जिस कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था, उसे जनता चुनाव में सबक सिखा देगी! pic.twitter.com/sFcs01ljOp
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 2, 2020
कमलनाथ जी पूछते हैं कि मैंने क्या पाप किया!
कमलनाथ जी, आपने सभी जनकल्याणकारी योजनाएँ बंद कर दी, किसानों से कर्ज़माफी का झूठा वादा कर उन्हें डिफॉल्टर बना दिया, बेटियों से कन्यादान की राशि छीन ली, विद्यार्थियों से लैपटॉप और छात्रवृत्ति छीन ली, यही तो आपके पाप हैं! pic.twitter.com/0EL35v2ouw
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 2, 2020
कांग्रेस के नेताओं ने मुझे तो अपशब्द बोले ही, एक महिला मंत्री के लिए उनके प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने तक अपशब्द का इस्तेमाल किया। उसके बाद बेशर्मी से से अपना बचाव भी किया।
मध्यप्रदेश की जनता माँ, बहन और बेटी का अपमान कतई सहन नहीं कर सकती है! pic.twitter.com/gfJkKbwRKT
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 2, 2020