शिवराज का केजरीवाल पर ट्वीट फायर, “पद की गरिमा कर रहे धूमिल”

Shivraj

भोपाल डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ट्वीट कर केजरीवाल द्वारा शुक्रवार को किए गए कृत्य को असंवैधानिक बताया है। उन्होंने लिखा कि केजरीवाल इस पद से मुख्यमंत्री पद की गरिमा धूमिल हुई है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान- दिल्ली वाला फार्मूला एमपी में अपनायें पुलिस

शिवराज के ट्वीट की वजह शुक्रवार को मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री के साथ कोरोना को लेकर हुई बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बैठक का लाइव टेलीकास्ट करना है। उन्होंने ट्वीट मे लिखा कि अरविंद केजरीवाल ओछी राजनीति कर रहे हैं और इस बैठक में केंद्र सहित अन्य राज्यों पर आरोप लगाकर उन्होंने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। यह बेहद निंदनीय है। उन्होंने लिखा कि केजरीवाल के इस कृत्य से उनकी असंवेदनशीलता उजागर होती है और राष्ट्रीय मुद्दों के प्रति वे कितने गंभीर हैं और उनका आचरण क्या है जब पता चलता है। अरविंद केजरीवाल ने अपने पद की गरिमा को धूमिल किया है। शिवराज ने आगे कहा है कि मैं भी 14 साल से मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रहा हूं और मनमोहन सिंह जी के साथ बैठको मे शामिल हुआ लेकिन पद की गरिमा के अनुरूप हमने हमेशा शालीनता का परिचय दिया है। यह समय राजनीति करने का नहीं, राष्ट्रीयता का परिचय देने का है। । मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सब मिलकर कोरोना को जरूर हरायेगे।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma