परासिया, विनय जोशी। छिंदवाड़ा जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड के बीच आज दोपहर एक बेलगाम ऑटो चालक ने खूब तमाशा किया। ओपीडी से लेकर पांचवीं मंजिल तक वह ऑटो लेकर घूमता रहा। इस दौरान न तो गार्ड ने उसे रोका और न ही स्टाफ ने उसका विरोध किया। प्रथम तल से वापस लौटते वक्त ऑटो रैंप पर फंस भी गया। जैसे-तैसे चालक ने ऑटो रैंप से नीचे लाया और अस्पताल से बाहर निकल गया।
MP: कर्मचारियों ने की केंद्र के समान DA बढ़ाने की मांग, हड़ताल का ऐलान, आंदोलन की भी चेतावनी
बताया जा रहा है कि आज दोपहर लगभग 12 बजे एक ऑटो चालक कुछ सामान लेकर अस्पताल पहुंचाता था। सामान उतारने वाला यहां कोई नहीं मिला तो वह रैंप से ऑटो लेकर पांचवीं मंजिल तक जा पहुंचा। यहां से लौटते वक्त प्रथम तल स्थित रैंप के मोड़ पर ऑटो फंस भी गया था। मरीजों के लिए बनाए इस रैंप में ओपीडी टाइमिंग पर काफी भीड़ होती है। गनीमत है कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। इस पूरी घटना को पूरा अस्पताल स्टाफ चुपचाप देखता रहा।