भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। ऑक्सीजन (Oxygen)की कमी और बढ़ते कोरोना संक्रमितों (Corona Infection) के आंकड़े ने सरकार सहित जनता को चिंता में डाल दिया। लोग ऑक्सीजन (Oxygen) और रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर परेशान हैं। हालात ये हैं कि राजधानी के अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं, बिस्तर खाली नहीं हैं यही हाल इंदौर सहित कुछ अन्य शहरों का है लेकिन कालाबाजारी करने वाले सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने बुधवार को कहा कि हमारे पास 272 मीट्रिक टन ऑक्सीजन (Oxygen) की उपलब्धता थी जिसे हमने बढाकर 280 मीट्रिक टन कर दिया है , हम इसे और बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।
राजधानी भोपाल सहित इंदौर और प्रदेश के अन्य कुछ शहरों के हालात बहुत चिंताजनक हैं। लोगों को इलाज नहीं मिल रहा। मरीज इलाज के अभाव में अस्पताल के बाहर दम तोड़ रहे हैं। हालाँकि सरकार अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन उसके ये प्रयास नाकाफी सभीत हो रहे हैं। प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी हो रही है रेमडेसिविर इंजेक्शन मार्केट से गायब है लेकिन कालाबाजारी करने वालों के पास कोई कमी नहीं है। बिगड़ते हालात के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के पूर्व सहयोगी और पार्टी के विधायक,पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई (Ajay Vishnoi) भी सवाल खड़े कर चुके हैं।
प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी है मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी कृपया ध्यान दें अप्रैल के प्रथम सप्ताह में महाराष्ट्र में 50000 मरीज थे और ऑक्सीजन 457 मेट्रिक टन खर्च हुई है वहीं मध्यप्रदेश में 5000 मरीजों पर 732 मेट्रिक टन ऑक्सीजन खर्च क्यों हुई?
— Ajay Vishnoi (मोदी का परिवार) (@AjayVishnoiBJP) April 14, 2021
हालाँकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने आज बुधवार को कहा कि ये आपात स्थिति है, हम दिन और रात जुटे हैं व्यवस्थाएं बनाने में। ऑक्सीजन (Oxygen) चुनौती है मैं इनकार नहीं करता। कल 272 मीट्रिक टन ऑक्सीजन (Oxygen) की उपलब्धता थी आज बढाकर 280 मीट्रिक टन हम कर पाए है। मैंने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि क्या भिलाई और राउरकेला से पूरा ट्रक ऑक्सीजन (Oxygen) टैंकर का मालगाड़ी से आ सकता है? जिससे समय बच पाए क्योंकि यदि ऑक्सीजन (Oxygen) एक घंटे भी लेट होती है तो सांसे मेरी थमने लगती हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि ऑक्सीजन (Oxygen) की उपलब्धता बढ़े इसलिए मैं हर स्तर पर बात कर रहा हूँ। हम दूसरा प्रयास कर रहे हैं कि अनावश्यक ऑक्सीजन (Oxygen) का प्रयोग ना हो।
यह चुनौती का समय है। हम व्यवस्थाओं में दिन-रात जुटे हुए हैं। कल 272 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की उपलब्धता थी, आज बढ़ाकर 280 मीट्रिक टन कर पाये हैं।
हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। जनता से यही आग्रह है कि मास्क लगायें, डिस्टेंसिंग का पालन करें और घर में रहकर प्रार्थना एवं इबादत करें। pic.twitter.com/kHgO0ZKsbU
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) April 14, 2021
बहरहाल ये अच्छी बात है कि सरकार ऑक्सीजन (Oxygen) की उपलब्धता और रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर गंभीर दिखाई दे रही है लेकिन यदि कालाबाजारी पर रोक लग जाये तो लोगों की बहुत परेशानी दूर हो सकेगी।