भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल (Rafale) के अपने बेड़े में शामिल कर और ताकतवर बन चुकी भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) अपनी सैन्य ताकत में लगातार इजाफा कर रहा है। जानकारी के मुताबिक तीन और राफेल (Rafale) लड़ाकू विमान आज फ्रांस से भारत पहुँचने वाले हैं ,इनके शाम तक अम्बाला एयरबेस पर उतरने की उम्मीद है। खास बात ये है कि ये तीनों राफेल (Rafale) विमान फ़्रांस से उड़कर सीधे भारत में अम्बाला एयरबेस पर ही उतरेंगे, इस दौरना इनकी हवा में ही रिफ्यूलिंग होगी।
ये भी पढ़ें – MP: कोरोना को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन, इन नियमों में हुए बदलाव
केंद्र को मोदी सरकार लगातार भारत की सैन्य शक्ति को और ताकतवर बनाकर दुश्मन देश चीन और पाकिस्तान को ये अहसास करा रहा है कि भारत से दुश्मनी अब तुम्हें भारी पड़ेगी। लगातार कई बार चीन की सेना को पीछे धकेलने वाली और पाकिस्तान के आतंकी मंसूबों को धूल चटाने वाली भारतीय सैन्य शक्ति में दुनिया का सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान (Rafale) राफेल शामिल होने के बाद इसकी ताकत कई गुना बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें – Lockdown को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, मध्यम मार्ग खोज रही सरकार
गौरतलब है कि भारत ने फ्रांस से 36 राफेल (Rafale) विमान खरीदने की डील की है। 11 राफेल (Rafale) विमान पहले भारत आ चुके हैं , 3 राफेल (Rafale) विमान आने वाले हैं इस तरह भारत में राफेल (Rafale) विमानों की संख्या बढ़कर 14 हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक 5 और राफेल (Rafale) विमान अप्रैल अंत तक भारत आ जायेंगे।