Gwalior News: Help Desk पर बैठे वीडी शर्मा, वैक्सीन लगवाने वालों के किये पंजीयन

Atul Saxena
Updated on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ‘कोरोना मुक्त मध्यप्रदेश बनाएं, आओ वैक्सीन लगवाएं’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज शनिवार को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल (JAH) में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma) और सह संगठन महामंत्री हितानंद (Hitanand) ने हेल्प डेस्क (Help Desk)पर बैठकर आमजन को वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के लिए प्रेरित किया और टीके के लिए लोगों के पंजीयन भी किये।

 ये भी पढ़ें – Suspended: महिला सहायक संचालक ने ग्रुप में भेजा पोर्न क्लिप, तत्काल प्रभाव से निलंबित

इस अवसर पर वीडी शर्मा (VD Sharma)ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ’सेवा ही संगठन’ के मूलमंत्र के साथ कार्य करती है। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेशभर में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign)  में अपनी सामाजिक भूमिका का निर्वहन कर रही है। पार्टी का यह अभियान 10 मार्च से प्रारंभ हुआ है। इस अभियान में पार्टी के कार्यकर्ता टीकाकरण अभियान  (Vaccination Campaign) के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिये हेल्प डेस्क लगाकर और घर-घर पहुंचकर संपर्क कर रहे हैं।

Gwalior News: Help Desk पर बैठे वीडी शर्मा, वैक्सीन लगवाने वालों के किये पंजीयन Gwalior News: Help Desk पर बैठे वीडी शर्मा, वैक्सीन लगवाने वालों के किये पंजीयन

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा कोविड-19 मुक्त भारत के लिये टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) का शुभारंभ किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में देश में 2.5 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। इतना ही नहीं भारत द्वारा 6.5 करोड़ से अधिक वैक्सीन (Vaccine) विश्व के 47 देशों को उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि भारत कोरोना मुक्त हो इसके लिये आमजन भी बिना किसी आशंका के कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवायें।

Gwalior News: Help Desk पर बैठे वीडी शर्मा, वैक्सीन लगवाने वालों के किये पंजीयन Gwalior News: Help Desk पर बैठे वीडी शर्मा, वैक्सीन लगवाने वालों के किये पंजीयन

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या राय, भाजपा प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, जिलाध्यक्ष कमल माखीजनी, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, मीडिया पैनलिस्ट आशीष अग्रवाल,हेल्प डेस्क प्रभारी डॉ राकेश रायजादा, डॉ श्रीप्रकाश लोहिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News