लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा

पंचायत चुनाव

भोपाल।

मध्यप्रदेश(madhya pradesh) में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण(infection) के बीच स्वास्थ्य मंत्री(health minister) नरोत्तम मिश्रा(narottam mishra) ने कोरोना(corona) एवं लॉकडाउन(lockdown) पर बात की। मीडिया के प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा या नहीं के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन के विषय पर फैसला प्रधानमंत्री(primeminister) नरेंद्र मोदी(narendra modi) के नेतृत्व में मोदी टीम(modi team) द्वारा लिया जाता है। ऐसे में अभी इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।वहीँ उन्होंने कहा कि प्रदेश के केवल कुछ जिले ऐसे हैं।जिसमें कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। हमें मध्यप्रदेश में केवल कुछ जिलों(districts) के लिए विशेष रणनीति बनाने की जरूरत है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अभी कोरोना के एक-दो जम्प और आ सकते है। मुझे ऐसा प्रतीत को रहा है एक जम्प के बाद कमी आ जाएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News