साल 2024 भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार रहा। खासकर आईपीओ के मामले में सुनहरे पन्नों में यह साल दर्ज हो गया। आईपीओ के जरिए साल 2024 में भारतीय बाजार ने 1.8 लाख करोड़ रुपए जुटाए। तकरीबन 300 से ज्यादा कंपनियों के शेयर 2024 में बाजार में लिस्ट हुए।
ज्यादातर शेयर 2024 में ऐसे रहे, जो लिस्टिंग के दौरान ही अपने निवेशकों को मालामाल कर गए। इसके चलते 2024 का यह साल निवेशकों के लिए शानदार साबित हुआ। वहीं, अब साल 2025 में भी उम्मीद जताई जा रही है कि यह साल आईपीओ के लिए बेहद शानदार होगा।
भारतीय बाजार ने तोड़ दिया 2021 का रिकॉर्ड
साल 2024 में भारतीय बाजार ने आईपीओ के जरिए कुल 1.8 लाख करोड़ रुपए जुटाए। इसके साथ ही यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन गया। इससे पहले 2021 में भारतीय बाजार ने आईपीओ के जरिए कुल 1.3 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे। लेकिन 2024 में यह आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ गया। सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले आईपीओ की बात की जाए तो इसमें विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ, बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ और ममता मशीनरी का आईपीओ शामिल है।
इन कंपनियों ने अपने निवेशकों को कर दिया मालामाल
दरअसल, साल 2024 में ममता मशीनरी के आईपीओ ने अपने निवेशकों को 159% का रिटर्न दिया। आईपीओ के पहले दिन ही कंपनी ने 243 रुपए के इश्यू प्राइस से 630 रुपए पर लिस्ट होकर निवेशकों को मालामाल कर दिया। वहीं, विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ ने अपने निवेशकों को 195% का रिटर्न दिया। कंपनी का इश्यू प्राइस 151 रुपए था, जबकि यह 446 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसके साथ ही बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ ने अपने निवेशकों को 170% का मुनाफा दिया।