ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। बजाज ऑटो ने भारत में अपनी डोमिनार 400 की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। जिसके बाद से अब ग्राहकों को यह बाइक खरीदने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। बात करें डोमिनार 400 की कीमत की तो इसमें बजाज ने ₹6400 और डोमिनार 250 की कीमत में ₹3152 का इजाफा कर दिया है। इजाफा करने के बाद अब नई कीमत डोमिनार 400 की ₹223538 हो गई है जबकि डोमिनार 250 की कीमत ₹175002 हो गया है। यह एक्स शोरूम प्राइस है। नई कीमत इसी महीने से लागू की जा रही है।
क्या आप भी करने जा रहे Income Tax Return तो उससे पहले चेक कर ले 26AS, वरना होगा नुकसान
बजाज डोमिनार 250 को अगस्त 2021 में अपडेट करके बाजार में लांच किया गया था। इस बाइक में तीन ड्यूल टोन रंग ऑप्शन दिए गए थे। बजाज डोमिनार 250 मोटरसाइकिल में 248.77 सीसी सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ लांच किया गया था। जो 8500 आरपीएम पर 26.6 bhp और 6500 आरपीएम पर 23.5nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें स्लिपर क्लच डिजिटल कंसोल, एलईडी लाइट और 13 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है।
Cholesterol Level: शरीर में बढ़ जाए अगर कोलेस्ट्रॉल तो एक क्लिक में जानें क्या खाएं और क्या ना खाएं?
डोमिनार 400 की बात करें तो इसके फीचर्स लगभग डोमिनार 250 के समान है। इसमें इंजन तीन 373.3 सीसी का दिया गया है। जिसमें सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन भी दिया जा रहा है। यह 39.42 bhp और 35mm का पीक टार्क जनरेट करता है। डोमिनार 400 को पिछले वर्ष 2021 के अक्टूबर में फैक्ट्री फिटिंग टूरिंग एक्सरसाइज के साथ बाजार में लांच किया गया था। इस बाइक में लंबा विंडस्क्रीन, पीछे बैठने वालों के लिए बैकरेस्ट, लगेज कैरियर और सैडल स्टे जैसे फीचर से लैस किया गया था।