Bank Privatization: इस महीने बिक जाएंगे दो बड़े बैंक! जानें कहीं आपका भी अकाउंट इन बैंकों में तो नहीं

Manisha Kumari Pandey
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत सरकार बैंकों के निजीकरण (Bank Privatization) पर जोरों-शोरों से तैयारियां कर रही है। हालांकि सरकार के बैंक प्राइवेटाइजेशन के इस कदम पर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। सरकार ने देश के दो बैंकों को निजीकरण करने की तैयारियां कर ली है। साथ ही कई कंपनियों की बोली भी मंगाई है। सरकारी बैंकिंग विनियमन अधिनियम में संशोधन करके पीएसबी में विदेशी स्वामित्व पर 20% के लिमिट को हटाने की तैयारी में है। इस लिस्ट में दो सरकारी बैंकों को भी शॉर्ट लिस्ट किया है।

यह भी पढ़े… Bank Jobs 2022: एसबीआई में 700 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 20 सितंबर तक करें आवेदन 

रिपोर्ट्स की माने तो इस लिस्ट में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक को शामिल किया गया है। कहा जा रहा है की इस महीने सरकार दोनों या फिर किसी एक बैंक को प्राइवेटाइज कर सकती है। इसकी तैयारियां भी हो चुकी है। इंटर-मिनिस्ट्री का विचार भी अंतिम चरण में है। बहुत जल्द निजीकरण का प्रोसेस आगे बढ़ सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो बैंक प्राइवेटाइजेशन का यह काम इन फाइनैन्शियल ईयर के खत्म होने तक पूरा हो जाएगा। इस मामले में बहुत जल्द केंद्र भी हरी झंडी दिखा सकता है।

यह भी पढ़े… पीएम मोदी को सीएम शिवराज द्वारा दी गई रानी कमलापति की मूर्ति आप खरीद सकते हैं, कैसे? पढ़ें पूरी खबर

बता दें की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल 1 फरवरी को फाइनैन्शियल ईयर के लिए बजट पेश करते हुए आईडीबीआई के साथ दो अन्य बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी। जिसके बाद नीति आयोग ने निजीकरण के लिए दो PSU बैंक को शॉर्टलिस्ट किया है। सरकारी एक बीमा कंपनी के निजीकरण की भी योजना बना रहा है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News