GST Collection: चुनाव चुनाव के नतीजे जारी होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं। लेकिन इससे पहले से अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मई में जीएसटी संग्रह में भारी उछाल देखा गया है। शनिवार को वित्त मंत्रालय ने नए आँकड़े भी जारी कर दिए हैं। सालाना आधार पर जीएसटी कलेक्शन में 10% का इजाफा हुआ है। हालांकि आँकड़े अप्रैल 2024 से कम हैं। पिछले महीने सरकार ने जीएसटी राजस्व संग्रह से कुल 1.73 लाख रुपये जुटाए हैं। वहीं वित्तवर्ष 2024-25 (मई 2024 तक) में जीएसटी कलेक्शन 3.83 लाख करोड़ रुपये रहा।
अप्रैल की तुलना में कलेक्शन में आई कमी
बता दें मई 2023 में जीएसटी कलेक्शन 1, 57,090 करोड़ रुपये था। वित्तवर्ष 2023-24 के दौरान सबसे अधिक कलेक्शन अप्रैल में हुआ था, जिसका मूल्य 1,87,035 लाख रुपये था। अप्रैल 2024 में जीएसटी संग्रह 2,10,267 करोड़ रुपये था। आंकड़ों के मुताबिक इम्पोर्ट में 4.3% की कमी आई है। घरेलू लेनदेन में भी वृद्धि हुई है। वहीं पिछले वित्तवर्ष में एक बार भी जीएसटी संग्रह का आंकड़ा 2,00,000 करोड़ रुपये के पार नहीं गया था।

क्या कहते हैं सरकारी आँकड़े?
वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रिफन्ड के बाद वित्तवर्ष 2024-25 में नेट रेवेन्यू ग्रोथ 11.6% रहा। वहीं मई में डॉमेस्टिक ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू ग्रोथ 15.3% रहा। सीजीएसटी (सेंट्रल गुड्स सर्विसेज़ टैक्स) कलेक्शन 32,,409 करोड़ रुपये रहा। वहीं एसजीएसटी (स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स) कलेक्शन 40,265 करोड़ रुपये रहा। निर्यात पर राजस्व संग्रह 39,879 करोड़ रुपये रहा, कुल आईजीएसटी कलेक्शन 87,781 करोड़ रुपये रहा।
सकल जीएसटी संग्रह में हुआ इजाफा
घरेलू लेनदेन में 14.2% और आयात में 1.4% की बढ़ोत्तरी के कारण सकल जीएसटी संग्रह में इजाफा देखा गया। साल-दर-साल 11.3% की वृद्धि के साथ सकल जीएसटी संग्रह 3.83 लाख करोड़ रुपये तक पहुँच चुका है।