DA Hike: बिहार राज्य सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर बड़ी सौगात दी है। शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने कुल 48 एजेंडों को मंजूरी दी है। उन्होनें कर्मचारियों के हित कई बड़े फैसले लिए हैं। सरकारी सेवको, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के डीए में वृद्धि करने का ऐलान भी किया है। छठे केन्द्रीय वेतमान और पंचम केन्द्रीय वेतनमान में वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहें कर्मचारियों और पेंशर्स को बढ़कर वेतन/पेंशन मिलेगा।
इन्हें मिलेगा 9% अधिक डीए का लाभ
छठे केन्द्रीय वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों और पेशनर्स के महंगाई भत्ते में 9% की वृद्धि की गई है। 1 जनवरी 2024 के प्रभाव से 230% के स्थान पर 239% महंगाई भत्ते का लाभ कर्मियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा।
इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 16% की वृद्धि
5वें वेतनमान में वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 16% की बढ़ोत्तरी का ऐलान मुख्यमंत्री ने कर दिया है। 427% डीए अब बढ़कर 443% होगा। कर्मचारियों को अब अधिक वेतन का लाभ मिलेगा।
कर्मचारियों के लिये गए ये महत्वपूर्ण फैसले
शासन ने 30 जून/31 दिसंबर को रिटायर होने वाले कर्मियों के सेवानिवृति लाभों की गणना के लिए वैचारिक वेतनवृद्धों अनुमान्य पर मंजूरी दे दी है। सरकार ने सेप्टिक टंक सफाई कर्मियों के लिए भी बढ़ा निर्णय लिया है। इन कर्मचारियों की सफाई के दौरान मृत्यु होने पर 30 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। विकलांग होने पर 30 लाख रुपये मुआवजा राज्य सरकार देगी।