भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सोने चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है, शनिवार को इसमें भारी गिरावट दर्ज की गई फिर नए कारोबारी सप्ताह सोमवार को भी इसमें बड़ी गिरावट देखी गई और आज मंगलवार को सुबह सोने चांदी की कीमतें गिरावट के साथ ट्रेड कर रहीं हैं।
सोने चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में जारी गिरावट का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा मंगलवार को गुड रिटर्न्स वेबसाइट ने सोने चांदी की कीमतें (Gold Silver Rate) जारी की। वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को भी सुबह सोने चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को सोने की कीमत में 10 रुपये प्रति दस ग्राम फिसली तो वहीं चांदी में 800 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखी गई।
गौरतलब है कि सोमवार को सोने की कीमत में जहाँ 410 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई। वहीं चांदी की कीमत (Silver Rate) में 1400 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले शनिवार को दोपहर में सोने में 1000 रुपये प्रति दस ग्राम की तो चांदी में 1600 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट हुई थी।
ये भी पढ़ें – Shivpuri News: अब मड़ीखेड़ा डैम प्रभारी कार्यपालन यंत्री पर गिरी गाज, हटाए गए
चार महानगरों में 22 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव 45,490 रुपये प्रति दस ग्राम हैं वहीं मुंबई सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव 45,270 रुपये प्रति दस ग्राम है। उधर कोलकाता सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव 45,740 रुपये प्रति दस ग्राम है तो चेन्नई सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,790 रुपये प्रति दस ग्राम है।
चार महानगरों में 24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 49,590 रुपये प्रति दस ग्राम हैं वहीं मुंबई सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 46,270 रुपये प्रति दस ग्राम है। उधर कोलकाता सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 47,740 रुपये प्रति दस ग्राम है तो चेन्नई सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 47,770 रुपये प्रति दस ग्राम है।
ये भी पढ़ें – मप्र विधानसभा: आज अनुपूरक बजट होगा पेश, इन विधेयकों पर भी चर्चा, हंगामे के आसार
चार महानगरों में चांदी का भाव
दिल्ली सराफा बाजार में चांदी की कीमत 62,800 रुपये प्रति किलोग्राम हैं वहीं मुंबई सराफा बाजार में चांदी की कीमत 62,800 रुपये प्रति किलोग्राम है। उधर कोलकाता सराफा बाजार में भी चांदी की कीमत 62,800 रुपये प्रति किलोग्राम है जबकि चेन्नई सराफा बाजार में चांदी की कीमत 68,800 रुपये प्रति किलोग्राम है।
कैरेट का मतलब क्या होता है?
कैरेट, सोने की शुद्धता मापने का अधिकृत पैमाना होता है। जितना ज्यादा कैरेट होगा सोने की शुद्धता उतनी अधिक होगी। यानि बोलचाल की भाषा में सोना उतना ही खरा होगा। सोने की कीमत भी उसकी शुद्धता के हिसाब से ही तय होती है। 24 कैरेट सोना 100 प्रतिशत शुद्ध होता है, ये बहुत नाजुक और नरम होता है इसकी ज्वलेरी बनना मुश्किल होता है इसलिए आमतौर पर ज्वेलरी 18 कैरेट और 22 कैरेट में बनाई जाती है।