इस कंपनी के साबुन और शैंपू क्रीम-पाउडर लगाना हुआ महंगा

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। देश की सबसे बड़े FMCG ब्रांड हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) ने कई प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा दिए है यह बढे हुए दाम 5 मई से लागू हो गये है HUL कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में 15% तक की बढ़ोतरी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिसर्य साबुन (Pears Soap) की 125 ग्राम साबुन की कीमत में 2.4% और मल्टीपैक में 3.7% की बढ़ोतरी की गई है। वहीं लक्स साबुन (Lux Soap) की कीमत 9% बढ़ गई है।

यह भी पढ़े…MP की खिलाड़ी में बढ़ाया प्रदेश का गौरव, डेफ ओलम्पिक में जीता स्वर्ण पदक

आपको बता दें कि HUL कंपनी ने सनसिल्क शैम्पू (Sunsilk Shampoo) की कीमतों में भी 8 से 10 रुपए की बढ़ोतरी की है। क्लिनिक प्लस शैम्पू 100 ml की कीमत में 15% की बढ़ोतरी की गई है। साबुन और शैंपू के अलावा, स्किन क्रीम ग्लो एंड लवली की कीमत में 6-8% की बढ़ोतरी की गई है। पॉन्ड्स के टैल्कम पाउडर की कीमत में भी 5-7% की वृद्धि की गई है। इस जनवरी से यह चौथी बढ़ोत्तरी है। इसके पहले कंपनी ने जनवरी, फरवरी, मार्च में भी कीमतें बढ़ाई थी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News