टैक्सपेयर्स ध्यान दें, जनवरी में निपटा लें Income Tax से जुड़े ये 10 काम, वरना बाद में होगा नुकसान, देखें खबर 

जनवरी में इनकम टैक्स से जुड़े कई कामों को पूरा करने की आखिरी तारीख है। ऐसा न करने पर नुकसान भी हो सकता है। विवाद से विश्वास स्कीम भी खत्म हो जाएगी। आइए जानें टैक्सपेयर्स कब कौन-सा काम निपटा लें?

Manisha Kumari Pandey
Published on -

Income Tax Calendar 2025: जनवरी का महीना शुरू हो चुका है। नए साल की शुरुआत के साथ कई बदलाव हुए हैं। इनकम टैक्स से संबंधित कई कार्यों की डेडलाइन खत्म भी होने वाली है। यदि इन कामों को सही समय पर पूरा नहीं किया गया तो बाद में करदाताओं को वित्त नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है।।

जनवरी में बिलेटेड और रिवाइज्ड आईटीआर फाइल करने का आखिरी मौका है। दिसंबर 31 2024 को खत्म हुए क्वार्टर के लिए क्वार्टरली स्टेटमेंट पेश करने की डेडलाइन भी इस महीने खत्म होने वाली है। टीडीएस सर्टिफिकेट से जुड़े कई काम भी इस महीने निपटाना जरूरी है।

7 जनवरी से 15 जनवरी के बीच निपटा लें ये काम (ITR Filing)

  • 7 जनवरी- दिसंबर 2024 के लिए टीडीएस या टीसीएस डिपॉजिट करने की आखिरी 7 जनवरी  है।194I-A, 194I-B, 194 एम या 194एस फार्म वाले व्यक्तियों को छूट दी गई है। अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक की अवधि के लिए टीडीएस जमा करने का अंतिम मौका 7 जनवरी है। धारा 192, धारा 193, 194, 194डी या 194एच के तहत क्वार्टरली डिपॉजिट की अनुमति एसेसिंग ऑफीसर द्वारा दी गई है।
  • नवंबर 2024 में 194I-A, 194I-B, 194 एम या 194एस के तहत काटे गए टैक्स के लिए टीडीएस सर्टिफिकेट 14 जनवरी 2025 तक जमा करें।
  • 15 जनवरी: रिवाइज्ड और बिलेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख है। सरकारी कार्यालयों की तरफ से फार्म 24जी जमा करने की आखिरी 15 जनवरी है, जहां दिसंबर 2024 के लिए टीडीएस या टीसीएस भुगतान बिना चालान किया गया है। 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही के लिए क्वार्टरली टीडीएस डिटेल्स और इस अवधि के लिए फॉरेन रेमिटेंसेज की क्वार्टरली डीटेल्स यानी फॉर्म नंबर 15 सीसी जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है।

31 दिसंबर से पूरा लें ये काम (January Income Tax Task) 

  • 30 जनवरी– 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही के लिए क्वार्टरली टीसीएस सर्टिफिकेट जारी करने की डेडलाइन है। धारा 194I-ए, 194I-बी, 194एम और 1994 एस के तहत काटे गए टैक्स के लिए चलन कम स्टेटमेंट पेश करने की अंतिम तारीख है।
  • 31 जनवरी– 31 जनवरी को विवाद से विश्वास स्कीम स्कीम समाप्त होने वाली है। यह योजना भारत सरकार द्वारा इनकम टैक्स से जुड़े विवादों को निपटाने के लिए शुरू की गई थी। 31 दिसंबर को खत्म होने वाली तिमाही के लिए क्वार्टरली टीडीएस स्टेटमेंट पेश करने की यह अंतिम तिथि है। 31 दिसंबर 2024 को खत्म होने वाली तिमाही के लिए एफडी से ब्याज पर बैंकिंग कंपनी की तरफ से डिडक्ट किए गए टैक्स कटौती के लिए क्वार्टरली रिटर्न की अंतिम तिथि भी यही है।

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News