भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बैंक कस्टमर के लिए काम की खबर है। अगर बैक संबंधित कोई भी जरूरी काम है तो जल्द से जल्द निपटा लें क्योंकि अगले हफ्ते में लगातार पांच दिन बैंक बंद रहने वाले है।इसके चलते बैकिंग संबंधित जैसे चेकबुक, पासबुक, एटीएम और अकाउंट और ट्रांजेक्शन के काम प्रभावित हो सकते है, हालांकि ऑनलाइन (Online transaction) सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm,इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) जारी रहेगी।
World Environment Day: पेड़ों की कटाई और पर्यावरण का क्षरण समाज के लिए है चिंता का विषय
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जून महीने की छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है, इसमें सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग है। जून में महीने महाराणा प्रताप जयंती, श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस के कारण बैंकों की ज्यादा छुट्टियां हैं,हालांंकि ये छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होती।इस लिस्ट में दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है।
Bank holidays in June 2022
- 5 जून: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 11 जून: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
- 12 जून: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 14 जून (मंगलवार): पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती – उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब
- 15 जून: वाईएमए डे/गुरु हरगोविंद जन्मदिवस/राजा संक्रांति- आइजोल, भुबनेश्वर, उड़ीसाख्ज म्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
- 19 जून: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)