LIC Scheme:भारतीय जीवन बीमा निगम कई पॉलिसी की सुविधा देता है। जिसमें गारंटीड रिटर्न के साथ शानदार मुनाफा होता है। सालों से एलआईसी ग्राहकों के लिए निवेश का विश्वसनीय प्लेटफॉर्म रहा है। यह समय-समय पर अलग योजनाएं भी लाता है। यदि आप यहाँ निवेश की सोच रहे हैं तो हम आपको एक खास पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश करने पर तीन गुना ज्यादा का रिटर्न मिलता है।
मिलता है इशयोरेंस कवर
इतना ही नहीं SIIP के तहत 4 लाख 80 हजार रुपये का इंश्योरेन्स कवर मिलता है। इसकी खरीददारी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में कर सकते हैं। राहत की बात यह है की इसके लिए आपको डीमेट अकाउंट की जरूरत नहीं होती है। इस स्कीम का नाम Systematic Investment Insurance Plan (SIIP) है। यह योजना 21 साल में मैच्योर होती है। निवेशक प्रीमियम का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक तौर पर कर सकते हैं।
ये है कैलकुलेशन
आपको सालाना 40 हजार रुपये का इनवेस्टमेंट करना होता है। इस हिसाब से हर दिन करीब 110 रुपये का निवेश करना होता है। यदि आप छिमाही का ऑप्शन चुनते हैं तो 22000 रुपये, तीमाही में 12000 रुपये और मासिक में 4000 रुपये का प्रीमियम देना होता है। 21 साल के बाद आपको 10,08,000 रुपये मिलते हैं। इसमें आपको 35 लाख रुपये का मुनाफा होता है, जो आपकी जमा की गई राशि से तीन गुना ज्यादा है।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज किसी भी स्कीम या योजना में निवेश की सलाह नहीं देता। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।