दीपावली पर बाज़ार की रौनक बढ़ी, करोड़ों का कारोबार जारी

Published on -

नई दिल्ली। पुष्य नक्षत्र चल रहा है और दीपावली की खरीदारी ज़ोर शोर से शुरू हो चुकी है। बाज़ारों में गहने, कपड़े, सजावटी सामान, लाइटिंग, पटाखे मिठाई के अलावा कार, रियल इस्टेट आदि में भी तेज़ी आ गई है। इस सीज़न में हर साल देश में लगभग 45 लाख करोड़ का कारोबार होता है। इस साल दशहरे से लेकर अब तक पांच से छह लाख करोड़ का कारोबार हो जाने का अनुमान है। 

दीपावली में पुष्य नक्षत्र और धनतेरप पर सोने की बिक्री सबसे अधिक होती है, बाज़ार विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार दीवाली पर कम से कम 37 टन सोने के सिक्के और जेवर बिकने का अनुमान है। इसी तरह रियल स्टेट सेक्टर में पिछले साल की तुलना में 25-30 फीसदी अधिक सौदे की उम्मीद है। बड़े शहरों में एक से 1.5 करोड़ रुपए तक के फ्लैट-मकान जबकि छोटे शहरों में 30 से 60 लाख रुपए के फ्लैट-मकान की डिमांड सबसे अधिक है। वहीं युवाओं और महिलाओं में फैशन और गैजेट कैटेगरी की डिमांड हाई है। इस समय शॉपिंग करने वालों में 52 फीसदी लोग कपड़े, बैग और जूते और अन्य एसेसरीज़ खरीद रहे हैं। इसी प्रकार लाइटिंग और होम डेकोरेशन सामग्री की बिक्री के लिए भी दीवाली सबसे मुफीद समय होता है। साथ ही पटाखा बाज़ार के साथ मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थों की बिक्री में भी करोड़ों का कारोबार होने की संभावना है


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News