नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Royal Enfield 350cc बाइक लॉन्च हो चुकी है। Royal Enfield ने इसे लॉन्च करते हुए अपने फैंस को तीन कलर चॉइस दिया है। Royal Enfield Meteor 350 में फायर बॉल ब्लू, फायर बॉल मैट ग्रीन और सुपरनोवा रेड का विकल्प है। Meteor 350 Fireball की कीमत 2.05 लाख, Meteor 350 Stellar मॉडल की कीमत 2.11 लाख रुपए और टॉप ऑफ द लाइन सुपरनोवा वेरिएंट की कीमत 2.22 लाख रुपए है। यह सभी एक्स शोरूम प्राइस है।
नेट ग्रीन कलर ऑप्शन में फायर बॉल येलो और फायर बॉल रेड की तरह ब्लैक आउट सिम दिया गया है इसके साथ विल्स पर ग्रीन स्ट्रिप मौजूद है जबकि नए ब्लू कलर ऑप्शन में वेल्स में भेज और स्ट्रिप येलो कलर में है। Meteor 350 बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो मोटरसाइकिल के अन्य रूपों को भी जन्म देगा। मीटर थंडरबर्ड एक्स की जगह लेता है, और अपने पूर्ववर्ती की तुलना में काफी बेहतर मोटरसाइकिल है। रॉयल एनफील्ड उल्का 350 एक अगली पीढ़ी की बाइक है, मानक संस्करण के लिए 2.10 लाख रुपये में, और यह केवल एक संस्करण और सात रंगों में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें – चलती ट्रेन से उतरते वक्त महिला का फिसला पैर, आरपीएफ जवान ने बचायी जान
रॉयल एनफील्ड उल्का 350 में कई अनूठी नई विशेषताएं हैं। Royal Enfield Meteor 350 में डुअल चैनल ब्रेकिंग सिस्टम, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, नो टैकोमीटर है और इसमें फ्यूल गेज भी है। Royal Enfield Meteor 350 अपडेट में फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम है। Royal Enfield Meteor 350 में शक्तिशाली 349cc सिंगल-सिलेंडर फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बरकरार है। रॉयल एनफील्ड उल्का 350 इंजन पावर 20.2 बीएचपी 6,100 RPM है, और इंजन टॉर्क 27 nm 4,000 RPM है।