Paytm UPI Lite: पेटीएम आपके यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अक्सर नई-नई सुविधा लाता रहता है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने अब ग्राहकों के लिए नए यूपीआई लाइट को लॉन्च कर दिया है। जो छोटे-मोटे लेनदेन में अहम भूमिका निभाएगा। खास बात है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए छोटे-मूल्य वाले ट्रान्जेक्शन के लिए पिनकोड की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस बात की जानकारी कंपनी ने बुधवार को दी है।
इतनी होगी लेन-देन की लिमिट
लाइट सर्विस के तहत यूजर्स एक बार में 200 रुपये तक के पेमेंट्स कर पाएंगे। जिसके लिए पिन कोड की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं लाइट वॉलेट में एक बार 2000 रुपये जोड़ पाएंगे। केवल दो बार की वॉलेट में पैसे जोड़ने की इजाजत होगी। इसका मतलब है कि यूजर्स Wallet में 4000 रुपये ज्यादा से ज्यादा एड कर सकते हैं। इस सर्विस को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान नियम (NPCI) ने डिजाइन किया है। इससे पहले सितंबर 2022 में आरबीआई ने यूपीआई लाइट लॉन्च किया था।
पेटीएम के कही ये बात
इस बात की जानकारी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने कहा कि हम डिजिटल इंडिया और डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने की दिशा में यूपीआई लाइट एक बड़ा कदम है। आगे उन्होंने कहा कि UPI Lite की शक्ति के साथ भारतीय जनता को भी सशक्त बनाने वाला पहला बैंक बनने के लिए बहुत उत्साहित है।