Petrol And Diesel Rate in MP Today: ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। ब्रेंट क्रूड 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 75.34 डॉलर में बिक रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई 0.03 फीसदी की वृद्धि के साथ 71.64 डॉलर में कारोबार कर रहा है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज ईंधन के भाव में 1 रुपये तक की वृद्धि हुई है। हालांकि कुछ जिलों में हल्की गिरावट भी हुई है।
यहाँ महंगा हुआ पेट्रोल
धार में 1.02 रुपये, नरसिंहपुर में 1.03 रुपये , रायसेन में 0.84 रुपये, राजगढ़ में 0.91 रुपये, मंडला में 0.89 रुपये, छिंदवाड़ा में 0.50 रुपये, बालाघाट में 0.47 रुपये, अनुपुर में 0.45 रुपये, होशंगाबाद में 0.23 रुपये, झाबुआ में 0.83 रुपये, खंडवा में 0.45 रुपये, खरगोन में 0.22 रुपये, शाजापुर में 0.32 रुपये, सीधी में 0.21 रुपये और सिवनी में 0.26 रुपये की वृद्धि हुई है। राजधानी भोपाल में 0.36 रुपये, जबलपुर में 0.76 रुपये, रीवा में 0.98 रुपये और शिवपुरी में 0.51 रुपये की गिरावट हुई है।
डीजल के भाव में उतार-चढ़ाव
शिवपुरी में 0.47 रुपये, सागर में 0.34 रुपये, रीवा में 0.90 रुपये, मुरैना में 0.45 रुपये, जबलपुर में 0.69 रूपये, गुना में 0.71 रुपये, छतरपुर में 0.51 रुपये, भोपाल में 0.32 रुपये, भिंड में 0.79 रुपये, बैतूल में 0.22 रुपये और अशोकनंगर में 0.29 रुपये की गिरावट डीजल में हुई है। धार मरण 0.95 रुपये, झाबुआ में 0.75 रुपये, नरसिंहपुर में 0.92 रुपये, मंडला में 0.82 रुपये, रौसएं में 0.76 रुपये की राजगढ़ में 0.83 रुपये बढ़ोत्तरी हुई है। सीधी,उमरिया, शाजापुर, सिवनी, खरगोन, कटनी, होशंगाबाद, हरदा, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बड़वानी और अनुपुर में भी डीजल के भाव में इजाफा हुआ है।
एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.29 रुपये और डीजल की 93.58 रुपये है।
- इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये और डीजल की 93.94 रुपये है।
- जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.46 रुपये और डीजल की 93.76 रुपये है।
- ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.84 रुपये है।
- रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.11 रुपये और डीजल की 96.17 रुपये है।
- उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.08 रुपये और डीजल की 94.31 रुपये है।