Petrol Diesel Prices Today: सोमवार को कच्चे तेल के कीमतों में उछाल देखा गया है। ब्रेंट क्रूड 79.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 77.05 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुकी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने भी पेट्रोल और डीजल के नए रेट अपडेट कर दिए हैं।
भोपाल और राजगढ़ में बढ़ गए फ्यूल के रेट
भोपाल, छतरपुर, गुना और शिवपुरी में आज बढ़ोत्तरी देखी गई है। राजगढ़ में पेट्रोल के भाव में 1 रुपये का उछाल आया है। विदिशा, विदिशा, सीहोर, सागर, नरसिंहपुर, मुरैना, ग्वालियर और अशोक नगर में कमी देखने को मिली है। महाराष्ट्र, उड़ीसा, गोवा, राजस्थान और तेलंगाना में इजाफा देखा है।
इन राज्यों में हुआ बदलाव, महानगरों में भाव स्थिर
महाराष्ट्र, उड़ीसा, गोवा, राजस्थान और तेलंगाना में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में इजाफा देखा गया है। झारखंड, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कमी आई है।
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपए और डीजल की कीमत 90.97 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 104.95 रुपए और डीजल का 91.76 रुपए प्रति लीटर है।