RBI Action: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) पर बड़ा जुर्माना लगाया है। वहीं इसके साथ ही आरबीआई ने 4 एनबीएफसी (NBFC) के लाइसेंस को भी कैंसिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार आरबीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए IDFC First Bank पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। जबकि LIC Housing Finance पर भी 49.70 लाख रुपये का बड़ा जुर्माना ठोका है।
अब ये 4 एनबीएफसी नहीं कर सकेंगी कारोबार:
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आरबीआई ने बड़े फैसले लेते हुए 4 एनबीएफसी के सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन को भी रद्द कर दिया। दरअसल आरबीआई ने उत्तर प्रदेश की कुंडल्स मोटर फाइनेंस (Kundles Motor Finance), पंजाब की भाटिया हायर परचेज (Bhatia Hire Purchase) और तमिलनाड़ु की नित्या फाइनेंस (Nithya Finance), हिमाचल प्रदेश की जीवनज्योति डिपॉजिट्स एंड एडवांसेज (Jiwanjyoti Deposits and Advances) के रजिस्ट्रेशन को रद्द किया हैं। वहीं आरबीआई की इस बड़ी कार्रवाई के बाद ये चारों एनबीएफसी कारोबार नहीं कर पाएंगी।
क्यों लगाया इतना बड़ा जुर्माना?
दरअसल इसको लेकर आरबीआई ने जानकारी दी कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) पर कुछ दिशानिर्देशों का सही से पालन न करने के चलते यह जुर्माना लगाया गया है। जानकारी में सामने आया हैं कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा लोन एवं एडवांस से जुड़े कुछ नियमों में उल्लंघन किया जा रहा था।
वहीं आरबीआई के अनुसार, IDFC First Bank द्वारा एक सार्वजनिक क्षेत्र की एक कंपनी को आरबीआई के नियमों का उल्लंघन करते हुए लोन दिया था। वहीं इसके साथ ही आरबीआई ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) पर भी एक बड़ा जुर्माना लगाया हैं। दरअसल एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने आरबीआई द्वारा जारी एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी दिशानिर्देश के कुछ नियमों का उल्लंघन किया था।